Movie prime

Success Story: भाई की मौत से प्रेरणा लेकर ये शख्स बना IAS अधिकारी, पिता भी बेचते है चाय 

 

IAS Deshaldan Ratnu Success Story:  कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है.

लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपने जीवन में कई मुसीबतों का सामना किया. हम बात कर रहे है IAS देशलदान रतनू(IAS Deshaldan Ratnu)की.

देशलदान रतनू  राजस्थान के जैसलमेर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले है. देशलदान के पिता एक चाय की दुकान चलाते थे. देशलदान एक गरीब परिवार से आते है. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है.

सात भाई-बहनों में से सिर्फ देशल और उनके बड़े भाई ने ही स्कूल की पढ़ाई की, बाकी बच्चे मजदूरी या दुकान पर मदद करते थे. देशलदान ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अपने गांव के सरकारी हिंदी मीडियम स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की.

उसके बाद देशलदान कोटा चले गए और वहां से 12वीं के बाद JEE क्लियर करके IIIT जबलपुर में दाखिला लिया.   इंजीनियरिंग करने के साथ देशलदान ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. सिविल सर्विस के लिए देशलदान के पास पैसे नहीं थे, तो वे स्लेफ स्टडी करते थे.

देशल के बड़े भाई भारतीय नौसेना में थे. ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई, जो परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका था. लेकिन देशल ने इसे कमजोरी नहीं बनने दी, बल्कि यही उनकी ताकत और प्रेरणा बन गई.

देशल ने साल 2017 में UPSC की सविल सर्विस की परीक्षा दी और अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 82वीं रैंक हासिल करके IAS अधिकारी बन गए.  उन्होंने यह सफलता हिंदी मीडियम से हासिल की.