Movie prime

Success Story: अपने तीसरे प्रयास में इस शख्स ने हासिल की ऑल इंडिया 1 रैंक, बने IAS अधिकारी 

 

IAS Shubham Kumar Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आयोजित करवाते है. UPSC की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है.

बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास कर पाते है. आज हम आपको एक ऐसे ही अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपना अलग रिकॉर्ड बनाया. हम बात कर रहे है आईएएस शुभम कुमार (IAS Shubham Kumar)की.

शुभम बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिहार से ही पूरी की. उसके बाद  शुभम ने इंटरमीडिएट बोकारो से पूरा किया. शुभम ने इंटरमीडिएट के बाद IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.

ग्रेजुएशन के अंतिम साल में शुभम ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. साल 2018 में UPSC CSE की पहली परीक्षा दी. लेकिन वे अपने पहले प्रयास में असफल रहे. लेकिन शुभम ने हार नहीं मानी.

उसके बाद साल 2019 में दूसरे अटेंप्ट में ऑल इंडिया 290वीं रैंक के साथ उनका चयन इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस (IDAS) में हुआ. लेकिन शुभम IAS अधिाकरी बनना चाहते थे. उसके बाद उन्होंने तीसरी बार फिर परीक्षा दी.

लेकिन जब रिजल्ट आया तो सभी हैरान रह गए. साल 2020 में शुभम ने पहला रैंक प्राप्त करके नेशनल टॉपर बन गए. फिलहाल शुभम शुभम भागलपुर के नगर आयुक्त हैं. इससे पहले वो राजधानी पटना, बाढ़ में SDO (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) थे.