Movie prime

Success Story: अपने तीसरे प्रयास में इस शख्स ने UPSC में हासिल की 28वीं रैंक,  IAS के पद को छोड़ बने IFS

 

IFS Rishabh Choudhary Success Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS और IFS अधिकारी बनते है.

आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास करके IFS अधिकारी बने. हम बात कर रहे है आईएफएस ऋषभ चौधरी(IFS Rishabh Choudhary)की.

ऋषभ चौधरी मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं. ऋषभ के पिता स्वर्गीय मनोज चौधरी के मौत के बाद उनकी मां ललिता चौधरी ने ही कई चुनौतियों का सामना करते हुए उन्हें पाला और पढ़ाया. ऋषभ चौधरी 10वीं में 8.6 CGPA और 12वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे.

इंटरमीडिएट के बाद ऋषभ ने भोपाल से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद ऋषभ ने 2 सालों तक पुणे के एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सीनियर एनालिस्ट नौकरी की. नौकरी करने के साथ ऋषभ ने UPSC की तैयारी शुरू की.

ऋषभ ने अपने पहले 2 प्रयासों में असफल रहे. उसके बाद UPSC CSE  2024 में ऋषभ ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 28वीं हासिल की.उनका चयन आईएएस अधिकारी के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने आईएएस के पद को छोड़ इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) को चुना.