Movie prime

Success Story: अपने दूसरे प्रयास में इस शख्स ने UPSC में किया टॉप, जानें इनके सफर की कहानी  

 

IAS Athar Aamir Khan Success Story :  संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग एस परीक्षा में हिस्सा लेते है, लेकिन इनमें से बहुत कम लोग है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.

इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बन गए.

हम बात कर रहे है आईएएस अतहर आमिर खान(IAS Athar Aamir Khan)की. आईएएस अतहर आमिर खान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. अतहर आमिर खान के पिता शिक्षक थे.

अतहर आमिर खान ने स्कूली शिक्षा अनंतनाग के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और इक़बाल मेमोरियल इंस्टिट्यूट के अलावा श्रीनगर के बिस्को स्कूल और टिंडेल बिस्को स्कूल से पूरी की थी.

उसके बाद उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन करने के बाद अतहर ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. पहले प्रयास में अतहर का सिलेक्शन इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के लिए हुआ था.

लेकिन वे IAS अधिकारी बनना चाहते थे. उसके बाद फिर से UPSC की परीक्षा दी और साल 2015 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 2 रैंक हासिल की. उसके बाद उन्हें IAS कैडर मिल गया.

कुछ समय राजस्थान कैडर में नौकरी करने के बाद वह जम्मू-कश्मीर वापस लौट गए. न दिनों वह कुलगाम में जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास अधिकारी की संयुक्त जिम्मेदारी निभा रहे हैं.