Movie prime

Success Story: किराना व्यापारी की बेटी ने UPSC में हासिल की ऑल इंडिया 106वीं रैंक, कई मुश्किलों का करना पड़ा सामना 

 

IPS Mahi Sharma Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.

UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है.

आज हम बात कर रहे है IPS माही शर्मा(IPS Mahi Sharma)की. माही शर्मा का जन्म 30 जुलाई 2000 को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में हुआ था. लेकिन माही पली-बढ़ी धार के राजगढ़ में हैं.

माही के पिता एक किराना व्यापारी हैं और मां  हॉउसफाइफ है. माही शर्मा ने श्री राजेंद्र विद्या संस्कार धाम से शुरुआती पढ़ाई-लिखाई की. उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी इसी स्कूल से दी थी. माही ने 10 सीजीपीए हासिल किया था.

उसके बाद माही ने राजगढ़ के न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी. इसमें उन्होंने 94.2% मार्क्स स्कोर किए थे. 12वीं के बाद माही ने इंदौर में स्थित Govt Model Autonomous Holkar Science College से कंप्यूटर साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की.

कॉलेज की पढ़ाई के साथ माही ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. माही शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के 2 अटेंप्ट दिए थे. पहले में वह असफल हो गई थीं.

साल 2023 में माही ने फिर से UPSC की परीक्षा दी और उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में UPSC में आलॉ इंडिया 106वीं रैंक हासिल की.