Success Story : बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने बेच दिया अपना घर, फिर बेटे ने किया UPSC में टॉप
IAS Pradeep Singh Success Story : संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए कई परेशानियों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी संघर्ष करना पड़ता है.
आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे है जिनके माता-पिता ने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए खुद का घर बेच दिया. हम बात कर रहे है IAS प्रदीप सिंह(IAS Pradeep Singh) की.
प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के तिवरी गांव के रहने वाले हैं. प्रदीप एक सामान्य किसान परिवार से तालुक रखते है. प्रदीप के पिता सुखबीर सिंह सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे.
प्रदीप के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. प्रदीप ने अपनी स्कूली पढ़ाई हरियाणा से की. उसके बाद प्रदीप ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीकॉम (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की.
प्रदीप के परिवार की आर्थिक स्थिती इतनी खराब थी कि उनके पिता ने पढ़ाई के लिए अपना घर तक बेच दिया. डिग्री पूरी करने के बाद प्रदीप ने कुछ समय इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के रूप में भी काम किया.
लेकिन प्रदीप IAS अधिकारी बनना चाहते थे. वे इंकम टैक्स में नौकरी करने के साथ UPSC की तैयारी करते है. लेकिन वे अपनी पढ़ाई पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पा रहे थे. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
उसके बाद साल 2019 में प्रदीप ने UPSC की परीक्षा में All India Rank 26 हासिल की और उसके बाद उन्हें IAS कैडर मिला. आखिर में प्रदीप ने अपने पिता का सपना पूरा किया.