Success Story: किसान की बेटी ने UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया हासिल की 6वीं रैंक, IPS के पद छोड़ फिर बनी IAS अधिकारी
IAS Komal Poonia Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास करना मुश्किल ही नहीं नामुकिन होता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए खून-पसीना एक करना पड़ता है. इसके लिए 12-14 घंचे तक पढ़ाई करनी पड़ती है.
हर साल कई उम्मीदवार IPS, IAS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने IPS के पद छोड़कर IAS अधिकारी का पद चुना. हम बात कर रहे है IAS कोमल पुनिया(IAS Komal Poonia)की.
IAS कोमल पुनिया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली है. कोमल के पिता रणबीर सिंह एक किसान है, जो खेताबाड़ी करते है. कोमल ने साल 2016 में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में भी वह जिले टॉपर रही थीं. कोमल की शुरुआती पढ़ाई एक प्राइवेट स्कूल से हुई.
उसके बाद कोमल ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें सफलता हासिल की. 12वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई. 12वीं के बाद प्रवेश परीक्षा के आधार पर उनका चयन बीटेक आईआईटी रुड़की में हो गया.
कोमल ने आईआईटी रुड़की से बीटेक की डिग्री हासिल की. कोमल के बड़ा भाई विश्वेंद्र सिंह आईआईटी रुड़की में प्रोफेसर है, जबकि बड़ी बहन रितिका पूनिया फिरोजाबाद में एक इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं.
ग्रेजुएशन करने के बाद कोमल ने UPSC की परीक्षा दी लेकिन वे असफल रही. उसके बाद कोमल ने दूसरी बार UPSC की परीक्षा दी और जिसमें 474वीं रैंक हासिल की.
कोमल का चयन IPS के पद पर हुआ. लेकिन कोमल IAS अधिकारी बनना चाहती थी. इसलिए उन्होंने फिर से UPSC की परीक्षा दी और साल 2024 में ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की.