Movie prime

Success Story: कैब ड्राईवर की बेटी ने ऑल इंडिया हासिल की  152वीं, TV सीरियल से प्रेरित होकर बनी IAS ऑफिसर

 

IAS C. Vanmati Success Story: कहा जाता है कि हर किसी का सपना साकार जरूर होता है. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने TV सीरियल से प्रेरित होकर UPSC की परीक्षा पास की. हम बात कर रहे है IAS सी. वनमती (IAS C. Vanmati)की.  

सी. वनमती का जन्म केरल (Kerala)के एक गरीब परिवार में हुआ. उनके पिता एक कैब ड्राईवर से जैसे-तैसे अपना घर का खर्च चलाते थे. सी. वनमती ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केरल से की.  

12वीं करने के बाद रिश्तेदारों ने उन पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन वनमती IAS अधिकारी बनना चाहती थी. बचपन में वनमती स्कूल जाने के साथ घर के कामों में भी हाथ बटाती थी.

यहाँ तक कि वे भैंसों को चराने के लिए जंगल ले जाती थीं और उसके बाद उन्हें खाना भी खिलाती थीं. वनमती बचपन से ही IAS अधिकारी बनना चाहती थी. नवमती को TV  सीरियल (Serial) गंगा यमुना सरवती से प्रेरणा मिली.

उस सीरियल में मुख्य नायिका एक महिला आईएस (IAS) अधिकारी थी. साथ ही नगर की एक महिला जिला कलेक्टर ने बहुत प्रेरित (Inspire) किया. इन्हीं दोनों लोगों से प्रेरित होकर वनमती ने IAS अधिकारी बनना चाहती थी.

ग्रेजुएशन के बाद वनमती ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में PG किया. अपने पढाई के खर्चों के लिए वनमती ने कुछ समय प्राइवेट बैंक में जॉब भी की. जॉब करने के साथ वनमती UPSC की तैयारी करती थी.

साल 2015 में वनमती ने UPSC की परीक्षा पास करके ऑल इंडिया 152वीं रैंक हासिल की. उसके बाद वनमती को IAS कैडर मिल गया.