Success Story: 22 साल की उम्र में ये शख्स बना सबसे यंग IPS अधिकारी, माता-पिता करते है मजदूरी
Youngest IPS Safin Hasan Success Story : हर साल संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित करवाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है.
आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जो हाल ही में सबसे यंग IPS अधिकारी बना. हम बात कर रहे है IPS सफीन हसन(IPS Safin Hasan) की. सफीन गुजरात के रहने वाले है.
सफीन बिल्कुल साधारण से परिवार से आते है. सफीन के पिता मजदूरी करते है और उनकी मां घर-घर जाकर खाना बनाती है. सफीन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखें है. सफीन के पिता ने रिश्तेदारों से मदद लेकर अपने बेटे को बीटेक कंप्लीट करवाया.
उसके बाद सफीन ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. सफीन ने अपने पहले प्रयास में साल 2017 में UPSC CSE में ऑल इंडिया 517वीं रैंक को हासिल किया. इसके बाद सफीन को गुजरात कैडर मिला और वे IPS अधिकारी बन गए.