Success Story: 10वीं में फेल होने के बाद ये शख्स बना पुलिस विभाग में DSP, जानें सफलता की कहानी
DSP Abhishek Chaubey Success Story : हर साल देश में सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित की जाती है. इन परीक्षाओं में लाखों लोग हिस्सा लेते है. बहुत कम लोग होते है जो सिविल सर्विस की परीक्षा को पास कर पाते है.
सिविल सर्विस की परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है जो 10वीं कक्षा में फेल हो चुके है.
हम बात कर रहे है अभिषेक चौबे (DSP Abhishek Chaubey)की. अभिषेक चौबे गाजीपुर के रहने वाले है. स्कूल में फेल होने के बाद भी अभिषेक ने हार नहीं मानी और आगे की पढ़ाई जारी रखी. साल 2022 में अभिषेक ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की.
उसके बाद अंकेक्षण अधिकारी बने. अभिषेक ने पद पर रहते हुए वे समाज कल्याण विभाग के सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम में मुख्य फैकल्टी भी बने. उसके बाद साल अक्टूबर 2023 बिहार पुलिस सेवा में चयनित हुए.
अभिषेक को मुंगेर जिले में डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी मिली. उन्होंने ने बिहार पुलिस अकादमी में साइबर सुरक्षा, फॉरेंसिक साइंस, ट्रैफिक प्रबंधन और नए आपराधिक कानूनों की ट्रेनिंग ली.
इसी के साथ अभिषेक ने तेलंगाना के ग्रेहाउंड्स ट्रेनिंग सेंटर में विरोधी अभियानों का भी गहन प्रशिक्षण लिया. अभिषेक ने कई समाज सेवी कार्य किए है.
अभी तक अभिषेक 30 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है. कोरोना काल में उन्होंने जरूरतमंदों तक राशन, दवाइयां और जरूरी मदद की. साल 2023 में बिहार पुलिस सेवा में DSP बने.