Movie prime

Success Story: 13 बार असफलता हासिल करने के बाद इस शख्स ने UPSC में किया टॉप, ऑल इंडिया हासिल की 77वीं रैंक 

 

IAS Awanish Sharan Success Story : कहा जाता है कि सपना उन लोगों का पूरा होता है जो सपने को पूरा करने का दम रखता है. केन्द्रीय सरकार हर साल संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)की परीक्षा आयोजित करवाती है.

इस परीक्षा में लाखों लोग हिस्सा लेते है, लेकिन बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS अधिकारी बनते है. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने ने अपने सपने को पूरा करने के लिए 13 बार असफलता का मुंह देखना पड़ा.

हम बात कर रहे है आईएएस अवनीश शरण(IAS Awanish Sharan)की. अवनीश शरण बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की.

अवनीश ने कक्षा 10वीं में केवल 44.7% अंक  प्राप्त किए और कड़ी मेहनत करने के बाद 12वीं में 65% अंक प्राप्त किए. अवनीश ने  ग्रेजुएशन में 60% मार्क्स के साथ डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद अवनीश ने सरकारी अधिकारी बनना चाहते थे.

अवनीश ने यूपीएससी के द्वारा ही आयोजित की जाने वाली परीक्षा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) और सेंट्रल पुलिस फोर्सेस (CPF) में अटेंप्ट दिया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सके.

उसके बाद अवनीश ने राज्य PCS परीक्षा के लिए प्रयास किया, लेकिन प्रीलिम्स में एक के बाद एक लगातार 10 बार फेल हुए. कई बार फेल होने के बाद भी अवनीश ने हार नहीं मानी.

अवनीश ने लोक जन सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) की परीक्षा दी. अपने पहले प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन उसे क्रैक नहीं कर पाए.

उसके बाद अपने दूसरे प्रयास में अवनीश ने UPSC CSE 2019 में ऑल इंडिया (AIR) 77वीं रैंक  हासिल की. अवनीश को IAS कैडर मिला.