Movie prime

इंदौर में पढ़ने वाले छात्रों को अब मिलेगी अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त  डिग्री, दो साल यूके की यूनिवर्सिटी में पढने का मिलेगा मौका

 

इंदौर के छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिग्री अधिक सुलभ हो गई है। श्री अरबिंदो इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर के साथ मिलकर नया टू प्लस टू ग्लोबल डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है।

 इस मॉडल के तहत छात्र अपनी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पहले दो वर्ष एसएआइटी इंदौर में और अंतिम दो वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर यूके में पूर्ण करेंगे। डिग्री पूरी करने पर छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बीएससी कप्यूटर साइंस डिग्री प्रदान की जाएगी।

 यह पहल इंदौर व आसपास के छात्रों को वैश्विक शिक्षा से जोड़ने का बड़ा अवसर प्रदान करती है। इस मॉडल के माध्यम से छात्र प्रारंभिक दो वर्ष भारत में रहकर पढ़ाई कर सकते हैं, जिससे कुल लागत में उल्लेखनीय कमी आती है। इसके अतिरिक्त एसएआइटी से नामांकन लेने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर में विशेष शुल्क लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

कंप्यूटर साइंस, साइबर सिक्योरिटी एंड नेटवर्क्स, सॉटवेयर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी। इन सभी पाठ्यक्रमों को वर्तमान वैश्विक उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है। 

प्रवेश के लिए पात्रता में अंग्रेजी भाषा की दक्षता आवश्यक है, जिसमें 12वीं कक्षा (सीबीएससी या राज्य बोर्ड) में अंग्रेजी में कम से कम 65 प्रतिशत अंक, या आइइएलटीएस में कुल 6.0 स्कोर (प्रत्येक सेक्शन में न्यूनतम 5.5) अथवा समकक्ष अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मान्य होंगे। इसमें दाखिले शुरू हो चुके हैं।