Movie prime

हरियाणा में इन खिलाड़ियों के गांव में खुलेगी खेल अकादमी, जानिए मुख्यमंत्री सैनी ने क्या ऐलान किया

 

हरियाणा के खिलाड़ियों ने इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर खेलो के विकास के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। और खिलाड़ियों ने मांग रखी की हरियाणा में जो खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए हैं उनके गांव में खेल अकादमी बनवाई जाए।

 खिलाड़ियों का बताना है कि जिस खेल में खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड मिला है उसी खेल की नर्सरी उनके गांव में स्थापित की जाए। ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जा सके।

इस बैठक में वर्ष 2036 में होने वाली ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए राज्य में खिलाड़ियों की तैयारी और खेल अवसरचना को मजबूत करने के विषय में भी चर्चा हुई।

खिलाड़ियों ने बताया कि इससे ग्रामीण सत्र पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पदक जीतने की संभावनाएं भी बढ़ेगी। 

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों के सुझाव को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी।
 मुलाकात के समय बॉक्सर विजेंदर, हॉकी स्टार सरदार सिंह, जय भगवान और भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया सम्मिलित हुए।