Movie prime

दुकानदार की बेटी बनी CBSE बोर्ड की 10वीं टॉपर,  यूपी के सावी को मिला 500 में 499 मार्क्स 

Shopkeeper's daughter becomes CBSE Board 10th topper, Savi from UP gets 499 marks out of 500
 

 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। आज 13 मई को सीबीएसई (CBSE Board Result ) जारी हो गया। इस साल लड़कों की अपेक्षा लड़कियों को ज्यादा अंक मिला है। 12वीं में कुल 88.39 परसेंट छात्र पास हुए हैं वहीं 10वीं में 92.63 परसेंट छात्र पास हुए हैं।


 यूपी की बेटी सावी जैन बनी 10वीं  टॉपर 


 सीबीएसई 10वीं 2025 में उत्तर प्रदेश की शामली की रहने वाली सावी जैन ने पूरे देश में टॉप किया है। उन्हें 500 में टोटल 499 अंक मिला है। वह एस्कॉर्टिंग इंटरनेशनल स्कूल शामली की छात्रा है। उन्होंने पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और मात्र एक अंक बोर्ड ने उनका काटा है।

सावी ने अपने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय 


सावी जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और खुद की नियमित पढ़ाई को दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहती थी और हर विषय की गहराई से पढ़ाई करती थी। उनके टॉपर बनने से उनके स्कूल और परिवार में जश्न मनाया जा रहा है,

 किराना दुकानदार है सावी के पिता 


सावी जैन के पिता किराना दुकानदार है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया है और आज पिता के मेहनत के बदौलत ही वह सीबीएसई बोर्ड की टॉपर बन पाई है।