SBI Clerk Recruitment 2025: SBI क्लर्क ने 6589 पदों पर निकाली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू
SBI Clerk Recruitment 2025 : अगर आप किसी बैंक में नौकरी करने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पद (जूनियर एसोसिएट - कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के लिए 6589 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. SBI ने 5 अगस्त 2025 को वेबसाइट sbi.co.in पर इस आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी किया है.
बता दें की ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आज से यानी 6 अगस्त, 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त, 2025 तक अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.
बता दें कि अगर आप फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स है तो आप तभी आवेदन कर सकते है जब कट-ऑफ तारीख तक ग्रेजुएशन पूरा कर लें और सर्टिफिकेट पेश कर सकें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims), उसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains) और सबसे आखिरी में लेंगुएज एफिशिएंसी टेस्ट (Language Proficiency Test - LPT) देना होगा.
बता दें कि जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है उसे ही लेंगुएज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2025 को 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
SC/ST: 5 साल की छूट
OBC: 3 साल की छूट
PwD (विकलांग): 10 से 15 साल की छूट (कैटेगरी के मुताबिक)
SBI क्लर्क की खास जानकारी
- परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस
- स्टेट वाइज पदों की डिटेल
- रिजर्वेशन से संबंधित नियम
- एग्जाम डेट्स और अन्य गाइडलाइन
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले इस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.