Movie prime

SBI Clerk Prelims की परीक्षा इस दिन से होगी शुरू, आज ही करें शेड्यूल चेक

 

SBI Clerk Prelims Exam 2025 : देश के हर युवा का सपना होता है कि वे किसी सरकारी बैंक में नौकरी करें. अगर आप भी ये सपना देख रहे है तो जल्द ही आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने कई पदों पर भर्ती मांगी थी.

इन पदों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अपना आवेदन दिए है. सभी उम्मीदवारों को बैंक की परीक्षा का इंताजर था. अब आपका ये इंतजार खत्म होगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर को आयोजित करवाई जा रही है.

SBI Clerk Prelims परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं.

प्रीलिम्स की परीक्षा पास करने के बाद आपको  मुख्य परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट भी पास करना होगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 देने से पहले उसका सिलेबस और पैटर्न जरूर समझ लें.

एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के कुल 6,589 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 5,180 नियमित और 1,409 बैकलॉग पद हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 6-7 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. 

प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

मोड: ऑनलाइन (CBT)

सेक्शन: अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग

कुल प्रश्न: 100, कुल अंक: 100

समय: 60 मिनट

नेगेटिव मार्किंग: हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.