Sarkari Naukri 2025: वस्त्र मंत्रालय के तहत इन पदों पर नौकरी करने का मिल रहा है सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
National Crafts Museum Recruitment 2025 : अगर आप हस्तकला या संग्रहालय क्षेत्र में काम करने का सोच रहे है तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. हाल ही में नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम एंड हस्तकला अकादमी (पूर्व में नेशनल हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स म्यूजियम) ने कई अलग-अलग पदों पर डिपुटेशन (प्रतिनियुक्ति) के आधार पर बंपर भर्तियां की जाएगी.
बता दें कि National Crafts Museum भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत आता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन के जारी होने की तारीख से 60 दिनों के भीतर है.
यह विज्ञापन एंप्लॉयमेंट न्यूज में प्रकाशित किया गया है, इसलिए उसी तारीख से 60 दिन गिनकर आखिरी तारीख तय की जानी चाहिए. कुछ पदों के लिए शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट या एब्जॉर्प्शन की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है.
खासकर सिक्योरिटी असिस्टेंट का पद आर्म्ड फोर्स पर्सनल की पुनः-नियुक्ति (Re-employment) के माध्यम से भी भरा जा सकता है.
इन पदों पर होगी बहाली
डिप्टी डायरेक्टर (म्यूजियम कलेक्शन) – 1 पद (ग्रुप A / लेवल 11) (सैलरी 67,700 रुपये से लेकर 208700 रुपये महीना तक)
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
प्रोग्राम और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
गैलरी असिस्टेंट – 1 पद (ग्रुप C / लेवल 4)
मेंटेनेंस ऑफिसर – 1 पद (ग्रुप B / लेवल 6)
सिक्योरिटी असिस्टेंट – 1 संभावित पद (ग्रुप C / लेवल 5)
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार हर पद के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरिएंस की शर्तें अलग-अलग हैं. इन सभी की पूरी जानकारी और आवेदन का फॉर्म नेशनल क्राफ्ट्स म्यूजियम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nationalcraftsmuseum.nic.in और भर्ती संबंधी पेज https://handicrafts.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से नोटिफिकेशन में दी गई शर्तों के मुताबिक होगी. पहले डिप्टी डायरेक्टर (MC) पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है.
बाकी सभी पदों के लिए चयन डिपुटेशन के नियमों के मुताबिक होगा. डिपुटेशन की अवधि तीन साल या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, तय की गई है.