RRB Technician Recruitment 2025: 10वीं और ITI वाले के लिए रेलवे ने बढ़ाई आवेदन की तारीख, इस दिन तक कर सकते है अप्लाई
RRB Technician Recruitment 2025 : अगर आप भी रेलवे की नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो अब आपका ये सपना पूरा होने वाला है. हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन भर्ती पर 6,238 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) का आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in या संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. RRB Ajmer, RRB Allahabad, RRB Patna के सीटों पर भर्तियां की जाएगी.
योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं (मैट्रिक) पास होनी चाहिए. साथ में ITI (Industrial Training Institute) का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास NCVT/ SCVT से टेक्नीशियन ट्रेड में डिप्लोमा/कोर्स किया हो.
इन पदों पर होगी भर्ती
Electrician, Fitter, Mechanic, Electronics, Welder के कई पदों पर भर्तियां की जाएगी.
टेक्नीशियन ग्रेड-1 - 1,098 पद
टेक्नीशियन ग्रेड-3 - 5,140 पद
कुल पद - 6,238 पद
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद हर महीने टेक्नीशियन ग्रेड-1: 29,200 रुपये महीना (लेवल-5) और टेक्नीशियन ग्रेड-3: 19,900 रुपये महीना (लेवल-2) सैलरी दी जाएगी. साथ ही DA, HRA, TA और रेलवे के अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
ऐसे होगा चयन
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – 100 नंबर का पेपर, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन , मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.
- CBT परीक्षा में जनरल नॉलेज, गणित, रिजनिंग और टेक्निकल सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को www.rrbcdg.gov.in या संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- "RRB Technician Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें
- Registration करें, OTP verify करें
- Application Form भरें
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
आवेदन फीस
जनरल/ ओबीसी - 500 रुपये
SC/ ST/ महिला/ पीडब्ल्यूडी - 250 रुपये