Movie prime

RRB Recruitment:  कल से शुरू होगी  RRB की परीक्षा, रेलवे के 3445 पदों पर होगी भर्तियां 

 

RRB NTPC Exam 2025: आप लोगों का रेलवे में नौकरी करने सपना अब पूरा होने वाला है. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी- अंडर ग्रेजुएट) भर्ती परीक्षा कल यानी 7 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है. रेलवे की ये परीक्षाएं 19 दिन और 9 सितंबर तक चलेगी. रेलवे की इ परीक्षा में 63,26,818 लोगों ने अप्लाई किया है.

रेलवे में कुल 3445 पदों भर्तियां की जाएगी. RRB NTPC में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 और ट्रेन क्लर्क के 72 पदों पर बहाली की जाएगी. रेलवे की ये परीक्षा  पूरी तरह ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-1)होगी. इस परीक्षा के बाद आपका चयन  मेरिट के आधार  किया जाएगा.

आपको अपना एग्जाम सेंटर, डेट और टाइम चेक करना होगा जो आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. ई-कॉल लेटर एग्जाम से 4 दिन पहले वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए आएगा और इसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी आएगा. रेलवे ने उम्मीदवारों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर  9513166169 जारी किया है.