RRB Recruitment: रेलवे ने 50,000 से अधिक पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, इतने लोगों को मिलेगा अपॉइंटमेंट लेटर
Indian Railways Hiring: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.
बता दें कि अभी तक रेलवे ने फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में 9,000 से ज्यादा लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिए गए है. रेल मंत्रालय ने बताया कि 2025-26 के दौरान 50,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने नवंबर 2024 से 55,197 वैकेंसी वाली सात अलग-अलग नोटिफिकेशन के लिए 1.86 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किए हैं.
साथ ही रेल मंत्रालय ने बताया कि इससे RRBs फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 50,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर दे पाएंगे. इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में RRBs द्वारा 9,000 से ज्यादा अपॉइंटमेंट्स पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
बता दें कि RRBs ने हाल ही में परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के घर के करीब अलॉट करना शुरू कर दिया है. साथ ही महिला उम्मीदवारों और बेंचमार्क दिव्यांग कैंडिडेट्स (PwBD) की कैटेगरी से संबंधित लोगों को खास ध्यान दिया जा रहा है.