Movie prime

RRB NTPC 2025 : रेलवे की परीक्षा में उम्मीदवार पहनकर न जाएं ये कपड़े, होने चाहिए ये दस्तावेज 

 

RRB NTPC 2025 : आप सभी को पता है कि आज से यानी 7 अगस्त से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2025 (CBT-1) शुरू हो चुकी है. बता दें कि रेलवे की ये परीक्षा 9 सितंबर तक चलेगी.

RRB की रीजनल वेबसाइटों से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. RRB NTPC अंडरग्रेजुएट के अंतर्गत 3445 पदों पर भर्ती होगी. इन पदों के लिए करोड़ों आवेदन आ चुके है.

रेलवे की परीक्षा 90 मिनट का होगा. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स, 30 जनल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे. 

परीक्षा के दिन के नियम और निर्देश

रिपोर्टिंग और समय

उम्मीदवार को परीक्षा के लिए अपना शिफ्ट टाइमिंग और केंद्र सिटी इंटिमेशन स्लिप या एडमिट कार्ड से पता चलेगा. परीक्षा देने के लिए आपको परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने पर आपको केंद्र के अंदर जाना नहीं दिया जाएगा. 

आवश्यक दस्तावेज़

- रंगीन प्रिंटेड एडमिट कार्ड

- एक वैध सरकारी फोटो ID (जैसे आधार, वोटर ID, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) — मूल + फोटोकॉपी

- दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो

- यदि लागू हो, तो विकलांगता प्रमाण पत्र (PwBD)

- निषिद्ध वस्तुएं (Not Allowed)

इन चीजों को न ले जाएं

मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, बैग, फ़ूड पैकेट, स्टेशनरी, पुस्तकें, नोट्स आदि. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक या लिखित सामग्री न ले जाएं. 

ड्रेस कोड (Dress Code)

- बहुत सरल और आरामदायक कपड़े पहनें.

- धातु वाले बड़े बटन, बेल्ट, ज़िप, बड़े प्रिंट, या भारी बने कपड़े जैसे layered, hood आदि पहनने से बचें.

- ज्वेलरी, चेन, घड़ी, रिंग, ब्रेसलेट आदि पहनना वर्जित है.

- चप्पल या सैंडल पहनना बेहतर, मेटल वाले जूते, स्पोर्ट्स शूज, या भारी फुटवियर से बचें.

- हेडगियर (cap, scarf, religious headgear) केवल तभी पहनें जब यह एडमिट कार्ड में अनुमति हो और उसकी पुष्टि हो.