Movie prime

RPSC Teacher Recruitment: राजस्‍थान के माध्‍यमिक शिक्षा विभाग ने टीचर के 6500 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन  

 

RPSC Assistant Teacher Recruitment 2025 : अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. हाल ही में राजस्‍थान के माध्‍यमिक शिक्षा विभाग में 10 विषयों के लिए टीचरों के कुल 6500 पदों पर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें की आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 19 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा जुलाई 2026 में आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा में MCQ टाइप की होगी और ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से परीक्षा हो सकती है.

बता दें कि सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जाएगा. सभी इच्छुक उम्मीदवार RPSC आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 

इन पदों पर होगी बहाली

- हिंदी विषय के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1005 और अनुसूचित क्षेत्र में 47 पद, कुल 1052 पद

- अंग्रेजी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1150 और अनुसूचित क्षेत्र में 155 पद, कुल 1305 पद

- संस्कृत के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र - 842 और अनुसूचित क्षेत्र में 98 पद, कुल 940 पद

- गणित विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1184 और अनुसूचित क्षेत्र में 201 पद, कुल 1385 पद

- विज्ञान के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1160 और अनुसूचित क्षेत्र में 195 पद, कुल 1355 पद

- सामाजिक विज्ञान के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र - 401 पद

- उर्दू विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र - 48 पद

- पंजाबी के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र - 11 पद

- सिंधी विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र - 2 पद

- गुजराती विषय में गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1 पद 

इस तरह सभी विषयों में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 5804 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 696 पद हैं, जो कुल मिलाकर 6500 पद होते हैं.

आयुसीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सिंधी और गुजराती विषयों के लिए 3 वर्ष की आयु छूट दी जाएगी. 

ऐसे करें अप्‍लाई

- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

- अगर आपके पास SSO ID है तो आप sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन भी कर सकते हैं. 

- SSO पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल चुनें.अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें. 

- OTR में आपकी बेसिक जानकारी जैसे नाम,पता और शैक्षिक विवरण दर्ज करें. 

- उसके बाद जरूरी दस्तावेज जैसे नाम और पिता का नाम (सही स्पेलिंग के साथ),जन्म तिथि और जेंडर,10वीं की मार्कशीट,पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक) अपलोड करें. 

- उसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट कर दें.