RPSC School Lecturer 2025 : राजस्थान ने स्कूल में लेक्चरर के 3000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
RPSC School Lecturer : अगर आप भी ग्रेजुएट है और शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है. हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज यानी 14 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है.
इसके लिए सभी उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है.
योग्यता और आयुसीमा
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. अगर आपने आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स या कोई अन्य स्ट्रीम के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते है.
साथ ही उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए,क्योंकि आपको राजस्थान के स्कूलों में हिंदी में पढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है. इसी के साथ राजस्थानी संस्कृति की समझ आनी चाहिए.
- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तक होनी चाहिए. SC/ST/OBC/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: 600 रुपये
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस: 400 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग: 400 रुपये
पेमेंट मोड: ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI.
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें पे-मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत 44,300 से 1,40,100 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा सरकारी नौकरी के अन्य लाभ जैसे पेंशन, मेडिकल सुविधाएं और समय-समय पर प्रमोशन के अवसर भी मिलेंगे.
ऐसे होगा सेलेक्शन
- सबसे पले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (Written Exam)देनी होगी. जिसमें 2 पेपर होंगे.
- उसके बाद शारीरिक दक्षता और मापदंड टेस्ट (PET & PST) होगा, जिसके तहत शारीरिक फिटनेस की जांच होगी.
- उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. जिसमें आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स, आत्मविश्वास और विषय ज्ञान की जांच की जाएगी.
- लास्ट में दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)होगा, जिसमें सभी शैक्षणिक और अन्य प्रमाण-पत्रों की जांच होगी. साथ ही उम्मीवार का मेडिकल टेस्ट होगा.
परीक्षा का पैटर्न
पेपर-1: राजस्थान और भारत का इतिहास: खासकर राजस्थान के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और प्रमुख घटनाओं पर फोकस.
मानसिक क्षमता टेस्ट (Mental Ability): लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन और बेसिक मैथ्स.
करेंट अफेयर्स: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, खासकर राजस्थान से संबंधित.
सामान्य विज्ञान, भारतीय राजनीति, और राजस्थान का भूगोल: विज्ञान के बेसिक कॉन्सेप्ट्स, भारत का संविधान और राजस्थान की भौगोलिक विशेषताएं.
शैक्षिक प्रबंधन (Educational Management): स्कूल प्रशासन और शिक्षण नीतियां.
प्रश्नों की संख्या: 75
कुल अंक: 150
समय: 1.5 घंटे
पेपर-2: सीनियर सेकंडरी स्तर का विषय ज्ञान: आपके चुने हुए विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि का स्कूल स्तर का ज्ञान.
ग्रेजुएशन स्तर का विषय ज्ञान: आपके ग्रेजुएशन विषय में गहराई से जानकारी.
पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर का विषय ज्ञान: विशेषज्ञता वाले विषय में उन्नत ज्ञान.
शैक्षिक शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) और शिक्षण-अधिगम: शिक्षण की तकनीकें, क्लासरूम मैनेजमेंट और छात्रों को पढ़ाने के तरीके.
प्रश्नों की संख्या: 150
कुल अंक: 300
समय: 3 घंटे
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- उसके बाद होमपेज पर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.
- ‘New Registration’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- आवेदन फॉर्म में अपनी डिटेल्स शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत जानकारी आदि सावधानी से भरें.
- जरूरी दस्तावेज जैसे मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें और फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट ले लें.