MP Board Exam Result: मध्यप्रदेश में कल सुबह 10 बजे जारी होंगे बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम, मुख्यमंत्री सीएम हाउस से करेंगे ऐलान
10th 12th Result MP Board: मध्य प्रदेश राज्य में कल सुबह 10:00 बजे एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम (MP Board Exam Result) घोषित किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सीएम हाउस में कल 6 मई को नतीजों का ऐलान करेंगे। प्रदेश में लाखों की संख्या में बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ियां कल खत्म हो जाएंगी।
बोर्ड ने की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी
मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड (MP Education Board) द्वारा आज बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हालांकि पहले बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी करने का समय शाम पांच बजे रखा गया था। लेकिन बाद में इसमें बदलाव करते हुए परीक्षा परिणाम जारी करने का समय सुबह 10:00 बजे कर दिया गया।
एमपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकेंगे परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक
मध्य प्रदेश राज्य के लाखों परीक्षार्थियों के इंतजार की घड़ियां कल 6 मई खत्म हो जाएंगी। प्रदेश में जैसे ही मुख्यमंत्री सुबह 10:00 बजे रिजल्ट जारी करने का ऐलान करेंगे, उसके बाद परीक्षार्थी इसे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse .mponline.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। प्रदेश में इस बार तकरीबन 16 लाख के लगभग विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।
अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कल सुबह 10:00 बजे इन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
इस बार मध्य प्रदेश में परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम मोबाइल ऐप पर Digilocker के माध्यम से भी देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।