Movie prime

Railway TTE job: रेलवे में TTE बनने के लिए होनी चाहिए ये योग्यता, इतनी मिलती है सैलरी

 

Railway tte job : देश के ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वे रेलवे की नौकरी करें. कहा जाता है कि रेलवे की नौकरी सबसे बेस्ट होती है. रेलवे अपने कर्मचारियों को बहुत सी सुविधाएं देता है.

रेलवे अपने कर्मचारियों को  रहने के लिए क्वार्टर, परिवार को मुफ्त ट्रेन यात्रा, जैसी कई सुविधाएं देता है. बहुत से लोगों का सवाल होता है कि अगर रेलवे में  TTE बनना चाहता है, तो इसकी प्रक्रिया क्या होती है, सैलरी कितनी मिलती है, योग्यता क्या होनी चाहिए?

चलिए आज हम आपको बताते है. रेलवे में TTE के लिए उम्मीदवार को भर्ती की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसके लिए रेलवे ओर परीक्षा आयोजित करवाती है. उम्मीदवार को वो परीक्षा पास करनी पड़ती है.

रेलवे में पहले लिखित परीक्षा होती है, उसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  होने के बाद एक उम्मीदवार को रेलवे की सरकारी नौकरी मिलती है. रेलवे में आप क्लर्क से लेकर बड़े अधिकारियों के पद के लिए आवेदन कर सकते है.

उम्मीदवार को रेलवे में TTE बनने के लिए मिनिमम योग्यता 12th पास और उसमें कम से कम 50 % अंक होने चाहिए. रेलवे समय-समय पर कई तरह की भर्तियां निकालती रहती है.

सभी उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट पर ध्यान रखा करें, जिससे आपको आने वाली भर्तियों के बारे में पता चल सकें. रेलवे के द्वारा डेढ़ सौ सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें मैथ्स, रीजन इंग , सामान्य ज्ञान और कुछ रेलवे से जुड़े प्रश्न होते हैं.

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो परीक्षा की अच्छे सो तैयारी कर लें. चयन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने टीटीई की सैलरी 20000 से शुरू होकर 80000 तक दी जाती है. इसमें TC, HTC, ACTI और CTI ताकि पोस्ट होती है. सीटीआई सबसे बड़ी पोस्ट TTE में होती हैं.