Movie prime
Haryana news: हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्ती की तैयारी, सभी विभागों से पदों की जानकारी मांगी
 

ग्रुप-सी के लिए सीईटी होने के बाद भले ही अभी परिणाम घोषित नहीं किया लेकिन सरकार भर्ती की तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभाग को इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि अग्निवीरों के पदों को छोड़कर, ग्रुप-सी पदों की नई और वापस ली गई मांगों को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए। मुख्य सचिव ने यह पत्र सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों तथा बोडों एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों व मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को किया है। पत्र में कहा गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समूह-सी पदों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया गया था। बता दें कि 29 अक्टूबर को ही दैनिक भास्कर ने हरियाणा में भर्तियों को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

मेडिकल महाविद्यालयों और अस्पतालों में पद भरे जाएंगे

| स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मेडिकल महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में ग्रुप-ए से लेकर ग्रुप-डी तक की रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। मंत्री ने एचपीएससी, एचएसएससी और एचके आरएनएल के अधिकारियों के साथ बैठक की।