Movie prime

Pgimer Recruitment 2025: PGIMER ने नर्सिंग ऑफिसर सहित ग्रुप B और C के पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

 

Pgimer Chandigarh Recruitment 2025 : अगर आप भी प्राइवेट नौकरी से परेशान हो गए है और सरकारी नौकरी की तलाश कर ये खबर आपके लिए जरूरी है. हाल ही में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल (PGIMER) चंडीगढ़ ने नर्सिंग ऑफिसर सहित ग्रुप B और C के अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. PGIMER में कुल 63 पदों पर बहाली की जाएगी. इन पदों में नर्सिंग ऑफिसर, लीगल असिस्टेंट, जूनियर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन ओटी, Dental हाइजीनिस्ट, स्टोर कीपर आदि शामिल हैं.

सभी इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. आवेदन करने के लिए पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल की ऑफिशयल वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है. उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

योग्यता

उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बी.एससी, बी.कॉम, एलएलबी, एम.एससी, एमबीए/पीजीडीएम या संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित पदों के हिसाब से योग्यता होनी चाहिए.

रजिस्ट्रेशन फीस और सैलरी

SC/ST कैटेगरी के लिए- 800 रुपये

जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस के लिए- 1500 रुपये

चयनित होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 19,900 से लेकर 1,42,400  तक सैलरी दी जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाना होगा.

-यहां आपको "Recruitment" (भर्ती) सेक्शन में जाना है.

- उसके बाद आपको PGIMER Group B & C Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करना है.

- नया पेज खुलने पर आपको अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल्स को अच्छे से लिखकर फीस के साथ सबमिट करना होगा.