NIACL AO Recruitment: NIACL ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
NIACL AO Recruitment 2025 : अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. हाल ही में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के 550 पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ये भर्ती दो तरह के पदों के लिए है – जनरलिस्ट (सामान्य) और स्पेशलिस्ट (एक्सपर्ट) कैटेगरी के लिए है.
इसके लिए सभी उम्मीदवार NIACL की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया कल यानी 7 अगस्त से शुरू हो चुकी है.
सभी इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. NIACL की नोटिफिकेशन PDF में पात्रता मानदंड (eligibility), आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, कैटेगरी वाइज पदों की संख्या और आवेदन फीस आदि दी गई है.
आप नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. बता दें कि NIACL AO भर्ती परीक्षा दो फेज में होगी. पहला फेज (Phase-I) एक ऑब्जेक्टिव ऑनलाइन एग्जाम 14 सितंबर, 2025 और दूसरे फेज (Phase-II) की परीक्षा 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
इस फेज में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर में जनरलिस्ट के अलावा लीगल (कानून), अकाउंट्स (लेखा), हेल्थ (स्वास्थ्य), और आईटी (टेक्नीशियन) से जुड़े स्पेशलिस्ट पद पर भी भर्तियां की जाएगी.
इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है.
योग्यता
- सामान्यज्ञ (Generalist) पद के लिए आपको 60 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए. एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी नंबर जरूरी हैं.
- अकाउंटेंट पद के लिए आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट, सीए, ग्रेजुएट या अंडरग्रेजुएट डिग्री और 60 प्रतिशत नंबरों के साथ होना चाहिए. एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत नंबर जरूरी हैं.