निजी और सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, 15 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में मिलेंगी किताबें
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी और निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 15 अप्रैल तक सरकारी स्कूलों में किताबें उपलब्ध हो जाएंगी। वहीं निजी स्कूल के विद्यार्थी किसी भी बुक सेलर से किताब खरीद सकते हैं, उनके किसी स्पेशल दुकान से किताब खरीदने की जरूरत नहीं है। यह फैसला मुख्यमंत्री ने उच्चतर शिक्षा विभाग, तकनीकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में किया। बैठक में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी मौजूद रहे। बैठक में न्यू एजुकेशन पॉलिसी को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए।
किताब खरीदने में नहीं हो परेशानी
निजी स्कूल जो किताबें अपने स्कूलों में लगवाते हैं, उनको किसी खास दुकान से ही खरीदने के निर्देश देते हैं। इससे उनकी मनमानी होती है तथा उनको कमिशन भी मिला है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसका हल निकाल लिया है। जो अभिभावक पहले स्कूल द्वारा बनाई गई दुकान से ही किताबें खरीदते थे, उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब सरकार ने सभी अभिभावकों को अपनी मनर्जी की दुकान से किताब खरीदने की छूट दी है। अब अभिभावक अपने बच्चों के लिए किसी भी दुकान से किताब खरीद सकते हैं।
हर जिले में होंगे मॉडल संस्कृति महाविद्यालय
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर जिले में एक महाविद्यालय खोला जाएगा। जिस प्रकार स्कूलों में अब मॉडन संस्कृति स्कूल बोला जाता है, उसी प्रकार अब मॉडन स्ंस्कृति महाविद्यालय भी खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के बजट में शिक्षा को लेकर जितनी भी घोषणाएं की हैं, वह सभी पूरी की जाएगी। इसी बजट सत्र में सभी घोषणाएं पूरी होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।