Movie prime

MP Teacher Bharti 2025 : मध्य प्रदेश में इन स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

 

MP Teacher Bharti 2025 :  अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हाल में मध्य प्रदेश ने प्राइमरी स्कूलों में 13000 से अधिक शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. ये भर्तियां मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP ESB) के स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत निकाली गई है.

इन भर्तियों में स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 और जनजातीय विभाग के स्कूलों में 2939 पदों पर बहाली की जाएगी. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.

इसके लिए उम्मीदवार को MP ESB की अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इन पदों के लिए वे युवा भी आवेदन कर सकते है जिनके पास ESB की ओर से आयोजित एमपी टीईटी (प्राइमरी लेवल) 2020 या 2024 तय प्रतिशत के साथ पास की होगी. साथ ही डीएलएड भी किया होना जरूरी है. इन पदों के लिए बीएड(B.ED) डिग्री होल्डर वाले आवेदन नहीं कर सकते. 

इस दिन होगी भर्ती

बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा 31 अगस्त से दो शिफ्ट में होने की संभावना है. पहली शिफ्ट में परीक्षा 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. 

उम्र सीमा 

उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.  महिलाओं के अधिकतम उम्र 45 साल तक होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है.

इतनी मिलेगी सैलरी

उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें  25300 रुपये+ महंगाई भत्ता जोड़कर सैलरी दी जाएगी. 

योग्यता

- उम्मीदवार को एमपी टीईटी (MP TET) 2020 या 2024 पास होना चाहिए.

- उम्मीदवार के कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास और डीएलएड किया होना चाहिए. डीएलएड के अलावा बीएलएड करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग- 500 रुपये

एमपी के ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग- 250 रुपये