Movie prime

MP News: युवा पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें 30 सितंबर तक, विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं को राष्ट्रीय विकास या सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकन https://awards.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 30 सितंबर तक जमा किए जा सकते है।

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के आवेदन की तारीख बढ़ी

प्रदेश में आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल द्वारा विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी आवेदन सीधे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल में जमा कर सकते हैं।

मतदाता सूची: अंतिम प्रकाशन 13 नवम्बर को

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से सचिव राज्य निर्वाचन आयुक्त अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 की संदर्भतारीख के आधार पर किया जाएगा। जिन नगरीय निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य उप निर्वाचन वर्ष 2025 पूर्वार्ध के लिये किया जा चुका है, उनके लिये यह लागू नहीं होगा।