Most Expensive Universities: ये है दुनिया की 5 सबसे महंगी यूनिवर्सिटी, यहां एडमिशन लेने के लिए बिक जाएगा घर-जमीन
Most Expensive Universities : आज के समय में विज्ञान और हायर एजुकेशन को ज्यादा महत्तव दिया जाता है. दुनिया में बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटीज है जहां लोग देश-विदेश से पढ़ने के लिए आते है. इन यूनिवर्सिटीज में शानदार एकेडमिक्स, अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं और ग्लोबल स्तर की फैकल्टी होती है.
आज हम आपको 5 ऐसी यूनिवर्सिटीज के बारे में बता रहे है जहां एडमिशन लेने के लिए लोगों के घर, जमीन तक बिक जाती है. ये दुनिया की सबसे महंगी यूनिवर्सिटीज है. ये कॉलेज रिसर्च, इनोवेशन और ग्लोबल इंपैक्ट के लिए भी प्रसिद्ध हैं.
यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस, रहने के खर्च और यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा के आधार पर तैयार की गई है. इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना बहुत कठिन होता है, अंग यहां एक बार एडमिशन हो जाए तो आपकी लाइफ सेट है.
इन यूनिवर्सिटीज में आप फ्री या कम पैसों में भी पढ़ सकते है. इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए भारतीय करेंसी के अनुसार ट्यूशन फीस 80 लाख रुपये से ज्यादा है.
सरकार और विभिन्न संस्थाएं स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप के तहत आप इन कॉलेज में कम पैसों में पढ़ाई कर सकते है. आइये जानते है इन महंगी यूनिवर्सिटीज के बारे में विस्तार से...
1. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो (USA)
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए लगभग $92,000 प्रति वर्ष ट्यूशन फीस देनी होगी. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो हाइड पार्क में स्थित है. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो अपने एजुकेशनल सिस्टम और रिसर्च के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
यूनिवर्सिटी का ‘कोर करिकुलम’ स्टूडेंट्स को बेहतरीन इंटेलेक्चुअल अवसर देता है. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंसेज जैसे लोकप्रिय कोर्स है.
यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ग्लोबल लेवल की फैकल्टी, प्रित्जकर स्कूल ऑफ मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग जैसी अल्ट्रा मॉडर्न रिसर्च फैसिलिटी के कारण महंगी है.
2. हार्वे मड कॉलेज (USA)
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए लगभग $89,500 प्रति वर्ष ट्यूशन फीस देनी होगी. हार्वे मड कॉलेज (USA) कैलिफोर्निया के क्लेयरमॉन्ट में स्थित है. इस कॉलेज में STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स) में एक्सपर्टीज रखता है.
हार्वे मड कॉलेज छोटे क्लास साइज और पर्सनल मेंटरशिप के लिए प्रसिद्ध है. हार्वे मड कॉलेज में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, गणित जैसे लोकप्रिय कोर्स है. हार्वे मड कॉलेज स्टूडेंट-टीचर रेशियो कम, कमाल के रिसर्च प्रोजेक्ट और इंडस्ट्रीज के कारण महंगी है.
3. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (UK)
इस यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पढ़ने के लिए लगभग $88,000 प्रति वर्ष ट्यूशन फीस देनी होगी. ये यूनिवर्सिटी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटियों में से एक, ऑक्सफोर्ड अपने ट्यूटोरियल सिस्टम और बोडलियन जैसी हिस्टॉरिकल लाइब्रेरीज के लिए मशहूर है.
इसमें मेडिसिन, लॉ, फिलॉसफी जैसे लोकप्रिय कोर्स है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड ऐतिहासिक इमारतों का रखरखाव, ग्लोबल लेवल की रिसर्च फैसिलिटी और छोटे ग्रुप्स में पढ़ाई के कारण दुनिया में सबसे महंगी है.
4. कोलंबिया यूनिवर्सिटी (USA)
इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए लगभग $87,500 प्रति वर्ष ट्यूशन फीस देनी होगी. कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में स्थित है. ये कॉलेज आइवी लीग यूनिवर्सिटी पत्रकारिता, बिजनेस और न्यूरोसाइंस प्रोग्राम्स के लिए प्रसिद्ध है.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बिजनेस, पत्रकारिता, न्यूरोसाइंस जैसे लोकप्रिय कोर्स है. कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क जैसे महंगे शहर में स्थित, वर्ल्ड क्लास फैकल्टी और इंटर्नशिप के कारण महंगी है.
5. ETH ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
इस यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए लगभग $84,000 प्रति वर्ष (रहने के खर्च सहित) ट्यूशन फीस देनी होगी. ETH ज्यूरिख इंजीनियरिंग और नैचुरल साइंस के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इस कॉलेज में रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग, मटीरियल साइंस जैसे लोकप्रिय कोर्स है.
ज्यूरिख का हाई लिविंग एक्सपेंस, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट लैब और गूगल जैसी इंडस्ट्रीज के साथ पार्टनरशिप के कारण ये सबसे महंगी यूनिवर्सिटी है.