Movie prime

MBBS-BDS :  दूसरे राउंड की काउंसलिंग 10 से

 

मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग (admission counselling)का दूसरा राउंड बुधवार से शुरू होने जा रहा है। डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार पहले राउंड के बाद कॉलेजों में खाली रही सीटों के साथ इस राउंड में शामिल की गई सीटों की सूची 10 सितंबर को जारी होगी। इसी दिन संशोधित मेरिट लिस्ट और दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जाएगी।

11 सितंबर से 14 सितंबर तक चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया चलेगी। मेरिट के आधार पर 16 सितंबर को सीटें अलॉट कर दी जाएंगी। अलॉटमेंट(allotment) पाने वालों को कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए आठ दिन का समय दिया जा रहा है। 17 से 24 सितंबर तक वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(document verification) कराने के बाद एडमिशन ले सकते हैं। 17 से 27 सितंबर के बीच मॉपअप राउंड रखा गया है। इसमें पहले राउंड में अपग्रेडेशन(round upgradation) का विकल्प चुनने वाले और एडमिशन (admission) ले चुके उम्मीदवार भी हिस्सा ले सकेंगे।