मध्यप्रदेश बोर्ड का 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम तो लेकर आया अपडेट, इस दिन जारी होगा परिणाम
मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार रतलाम में कॉपी की जांच का अभियान अंतिम दौर में चल रहा है। उनको जो संकेत मिले है, उसके अनुसार अगले माह के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) परिणाम तैयार करने में जोर-शोर से लगा हुआ है। अभी बोर्ड परीक्षा की 85 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। मंडल ने मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन हाल में मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में 10वीं व 12वी का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने के आदेश दिए।
लगेगा 10 दिन का समय
बता दें, इस वर्ष रतलाम में बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 20 हजार कॉनपयों की जांच शेष है। मंडल ने मूल्यांकन कार्य खत्म करने का लक्ष्य 25 अप्रैल तय किया है। उसके बाद मंडल को परिणाम बनाने में करीब 10 दिन का समय लगेगा।
85 प्रतिशत तक पूरा हुआ मूल्यांकन
कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन काम 85 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। जिन विषय में मूल्यांकन की रफ्तार धीमी है, उन्हें कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
- सुभाष कुमावत, प्राचार्य, उत्कृष्ठ स्कूल, रतलाम