Join Indian Army : अब इन लोगों को मिल रहा है भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 66वीं शॉर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन
Join Indian Army : अगर आप भी देश में सेवा करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. हाल ही में भारतीय सेना ने 66वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष एवं महिला कोर्स (अप्रैल 2026) के कई पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी उम्मीदवार 14 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
इसके लिए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवर का चयन SSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद शुरूआती सैलरी ₹56,100/- प्रति माह दी जाएगी. साथ ही DA, HRA, यूनिफॉर्म अलाउंस, मेडिकल और अन्य भत्ते भी मिलगें हैं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- Officer Entry Apply/Login पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
- “SSC(Tech)-66 Men and SSCW(Tech)-37 Women Course” लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें.