JKSSB Recruitment 2025: 12वीं पास वालों के लिए JKSSB ने निकाली कई भर्तियां, हर महीने मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी
JKSSB Recruitment 2025 : अगर आप प्राइवेट नौकरी करके परेशान है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए जरूर है. हल ही में जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने गृह विभाग (Home Department) में कई पदों पर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे कते है. आवेदन करने की प्रक्रिया 4 अगस्त, 2025 से शुरू होगी. सभी उम्मीदवार 2 सितंबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
JKSSB में कुल 61 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (रसायन विज्ञान/विष विज्ञान) – 01 पद, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (डॉक्यूमेंट) – 02 पद, असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर (क्राइम सीन) – 23 पद, असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट – 02 पद, कंप्यूटर असिस्टेंट – 01 पद, लैब असिस्टेंट – 32 पद पर बहाल क जाएगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट साइंटिफिक ऑफिसर: उम्मीदवार के पास संबंधित सब्जेक्ट (रसायन विज्ञान, फोरेंसिक साइंस आदि) में मास्टर डिग्री और कम से कम 50% नंबर.
असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट: ग्रेजुएशन + समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान में डिप्लोमा.
कंप्यूटर असिस्टेंट: कंप्यूटर साइंस/ आईटी में डिप्लोमा या डिग्री.
लैब असिस्टेंट: 12वीं साइंस स्ट्रीम (गणित या बायोलॉजी) के साथ पास होना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 40 से 48 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन फीस
- जनरल - 700 रुपये
- SC/ ST/ EWS- 600 रुपये
सिंगल-स्टेज परीक्षा वाले पदों के लिए:
जनरल- 600 रुपये
SC/ ST/ EWS- 500 रुपये
इतनी मिलेगी सैलरी
- ASO पदों के लिए: 35,900 से 1,13,500 रुपये तक
- असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट: 35,700 से 1,13,100 रुपये तक
- कंप्यूटर असिस्टेंट: 25,500 से 81,100 रुपये तक
- लैब असिस्टेंट: 15,900 से 50,400 रुपये तक
चयन प्रक्रिया
सेलेक्शन होगा तीन फेज में:
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन
परीक्षा इंग्लिश में होगी और निगेटिव मार्किंग भी होगी. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस बेस्ड सवाल होंगे. हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर कटेंगे.