Movie prime

JEE Mains सेशन दो परिणाम घोषित, 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के 7 छात्रों ने मारी बाजी

JEE Mains सेशन दो परिणाम घोषित, 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल, राजस्थान के 7 छात्रों ने मारी बाजी
 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रात को JEE Main 2025 सेशन 2 का परिणाम घो​षित कर दिया। इसके अलावा एग्‍जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी कर दी गई है। जनवरी और अप्रैल के दोनों सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इन 24 में से 7 विद्यार्थी अकेले राजस्थान के हैं। इनके अलावा तीन महाराष्ट्र, तीन तेलंगाना, दो उत्तरप्रदेश, दो प​श्चिमी बंगाल, दो गुजरात और दो दिल्ली के हैं। इसके अलावा एक विद्यार्थी कर्नाटक और एक आंध्रप्रदेश का है। इन 24 विद्या​र्थियों में सबसे बड़ी बात है कि 21 विद्यार्थी सामान्य वर्ग के हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्‍टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले थे।


टॉपर की सूची 
राजस्थान से मो. अनस, राजस्थान से ही आयुष सिंघल, राजस्थान से ही रजित गुप्ता, राजस्थान से ही सक्षम जिंदल, राजस्थान के अर्णव सिंह टॉपर सूची में शामिल हैं। राजस्थान के लक्ष्य शर्मा, राजस्थान के ओमप्रकाश बेहरा, प​श्चिमी बंगाल के देवदत्त माझी, प​श्चिमी बंगाल के अर्चिस्मान नंदी, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी, दिल्ली के दक्ष, दिल्ली के हर्ष झा, उत्तरप्रदेश के श्रेयस लोहिया, उत्तरप्रदेश के सौरव, उत्तर प्रदेश के कुशाग्र बैंगाहा, महाराष्ट्र के सानिध्य सराफ, महाराष्ट्र के विषाद जैन, गुजरात के ​शिवेन विकास तोशनीवाल, गुजरात के ही आदित प्रकाश भागाडे, आंध्र प्रदेश के साई मनोगना गु​थिकोंडा, तेलंगाना के बानी ब्रत माजी, तेलंगाना के हर्ष ए गुप्ता, तेलंगाना के वंगला अजय रेड्डी, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता शामिल हैं।


ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल किया पहला रेंक
कोटा कोचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया में पहली रेंक हासिल की है। ओमप्रकाश ने जनवरी सेशल में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे। 


JEE Advanced के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी
नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी ने 2.5 लाख विद्या​र्थियों को JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई किया है। यदि हम पिछले साल की बात करें तो जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में कुछ गिरावट है। SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी ज्यादा है। 


कैटेगरी वाइस कट-ऑफ इस तरह है
कैटेगरी    
पर्सेंटाइल
अभ्यर्थियों की संख्या
कहां से    कहां तक
UR-ऑल    100    93.1023262    97,321
UR-PwD    93.0950208    0.0079349    3,950
EWS-ऑल    93.0950208    80.3830119    25,009
OBC-सभी    93.0950208    79.4313582    67,614
SC-ऑल    93.0950208    61.1526933    37,519
ST-ऑल    93.0950208    47.9026465    18,823
फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुए, 1 सवाल ड्रॉप, 6 के उत्तर बदले

एक सवाल किया गया ड्रॉप
नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी ने जो फाइनल आंसर की में फिजिक्स का एक सवाल ट्रॉप कर दिया है। इसके अलावा 6 प्रश्नों के उत्तर बदले हैं। चार सवालों में दो विकल्पों का सही माना है। जो फिजिक्स का सवाल ड्रॉप किया गया है, सभी छात्रों को उसके चार नंबर मिलेंगे। चार सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे चार अंक मिलेंगे। छह प्रश्नों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक ही मिलेंगे। यदि हम जनवरी के पहले सेशन की बात करें तो फाइनल आंसर की में भी 6 सवाल ड्रॉप किए गए थे, उनको प्रति सवाल चार नंबर दिए गए थे।

नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी पर लगे गड़बड़ी के आरोप
नेशनल टे​स्टिंग एजेंसी पर JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही गड़बड़ी के आरोप भी लगे थे। एनटीए पहले एग्जाम से 12 सवाल ड्रॉप कर चुका है। उसके बाद 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के अवसर हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं, इनमें से 75 सवाल करने होते हैं। यदि 21 सवाल ड्रॉप करके छात्रों को 4-4 अंक बांट दिए जाएं तो फिर प्रतियोगिता की गुंजाइश ही खत्म हो जाती है। ऐसे में एक चौथाई यानी 28 प्रतिशत सवालों के लिए विद्या​र्थियों को अंक बांट दिए जाएंगे। 


सभी आरोपों को एनटीए ने किया खारीज
NTA ने अपने ऑफि​शियल एक्स हेंडल पर लिखा है कि वह हमेशा एक पारदर्शी परीक्षा प्रोसेस फॉलो करता है। जब प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है तो विद्यार्थी अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस भी देख सकते हैं। आंसर की को लेकर जो भी सवाल उठाएं जाते हैं, उन सभी को एनटीए गंभीरता से देख रहा है। गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।