IPS Success Story: शादी के बाद चौथे प्रयास में इस महिला ने UPSC में किया टॉप, IPS के लिए छोड़ दी लाखों की नौकरी
IPS Suman Nala Success Story : देश में सरकारी नौकरी के लिए केंद्र सरकार कई परीक्षाएं आयोजित करती है. इन परीक्षाओं में से UPSC की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है. इस परी7ा को पास करने के लिए दिन-रात की कड़ी मेहनत लगती है.
हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में भाग लेते है. आज हम आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने UPSC के लिए लाखों रुपये की नौकरी छोड़ दी. हम बात कर रहे है IPS सुमन नाला(IPS Suman Nala)की.
सुमन गुजरात के बनासकांठा की रहने वाली है. सुमन ने 2012 में पिलानी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. सुमन ने 3 साल तक ओरेकल जैसी बड़ी कंपनी में काम किया. सुमन का सपना था कि वे IAS अधिकारी बनें.
इसलिए उन्होंने इस नौकरी को छोड़ दिया और संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर दी. सुमन ने 3 बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन वे असफल रही. उसके बाद सुमन ने फिर से UPSC की तैयारी की और 2019 में परीक्षा को पास करके 508वीं रैंक हासिल की.
उसके बाद सुमन IPS अधिकारी बनी. साल 2021 में सुमन को झारखंड कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया. सुमन ने गुजरात के IPS ओम प्रकाश जाट से शादी की. शादी के आधार पर सुमन का तबादला गुजरात कैडर में हो गया.
फिलहाल सुमन गुजरात में अपनी सेवा निभा रही है. सुमन के मां-बाप 2014 की हत्या के बाद ‘चडोतारा’ प्रथा से कोडारवी समुदाय के 300 लोगों में से थे जो 12 साल से बहिष्कृत थे.
बनासकांठा के दूरदराज के आदिवासी इलाके के 29 परिवार 12 साल के सामाजिक निर्वासन के बाद आखिरकार अपने घरों को लौट आए हैं. ये वापसी न तो कोर्ट के आदेश से हुई और न ही सरकार के निर्देश पर, बल्कि एक युवा IPS प्रोबेशनरी ऑफिसर की संवेदना और हिम्मत की बदौलत संभव हुई.