IPS Success Story: सेल्फ स्टडी से अपने चौथे प्रयास में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 318वीं रैंक, UPSC में तीन बार हुए असफल
IPS Lakshya Pandey Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल है. इस परीक्षा के लिए कई कठिनायों का सामना करना पड़ता है. कोई व्यक्ति इस परीक्षा के एक बार में पास कर लेता है, तो किसी को 3-4 बार इस परीक्षा को देना पड़ता है.
आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपने चौथे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया. हम बात कर रहे है आईपीएस लक्ष्य पांडे(IPS Lakshya Pandey) की.
लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. लक्ष्य के पिता चंद्र प्रकाश पांडे चीफ फार्मासिस्ट के पद से रिटायर्ड हैं और मां भगवती देवी एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. लक्ष्य के माता-पिता ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
लक्ष्य ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से B.TECH की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद लक्ष्य ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी.
लक्ष्य पहले 3 प्रयास में असफल रहे. लेकिन लक्ष्य ने हार नहीं मानी. उसके बाद लक्ष्य ने फिर से UPSC की तैयारी शुरू की. लक्ष्य ने अपने चौथे प्रयास में UPSC CSE 2018 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 318वां हासिल किया.
उसके बाद लक्ष्य को IPS कैडर मिला. लक्ष्य देश के मेहनती, हिम्मती और नौजवान आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं.