Movie prime

IOB Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक में मिल रहा है नौकरी करना का सुनहरा मौका, फटाफट करें आवेदन 

 

IOB Recruitment 2025 : अगर आप किसी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)अप्रेंटिस समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है.

सभी उम्मीदवार 24 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 10 अगस्त, 2025 से शुरू हो चुकी है.

सभी इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है. इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के कुल 750 पदों पर बहाली की जाएगी. 

योग्यता और आयु सीमा

-उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है. 

- सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

ऐसे होगा सेलेक्शन

- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, लोकल लैंग्वेज में एफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

- ऑनलाइन परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी, जिसका कुल अंक 100 और अवधि 90 मिनट होगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कैमरे से लैस डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन का उपयोग करना होगा.

आवेदन शुल्क

- दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD): 472 रुपये

- महिला एवं अनुसूचित जनजाति (ST): 708 रुपये

- सामान्य, OBC एवं EWS : 944 रुपये