Movie prime

IB Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 4000 से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, आज ही करें आवेदन

 

Intelligence Bureau Recruitment 2025 : अगर आप 10वीं पास है और किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव पोस्ट के 4987 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

सभी उम्मीदवारों को बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है. आखिरी तारीख निकलने से पहले सभी जल्द ही आवेदन करें. 

योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 10वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है. इसी के साथ उम्मीदवारों के पास स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी चाहिए. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के आयु की गणना 17 अगस्त, 2025 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क

जनरल और OBC कैटेगरी  - 650 रुपये

SC और ST कैटेगरी    - 550 रुपये 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षाओं के साथ इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा. 

सैलरी

उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें  सैलरी पे लेवल 3 के अनुसार, 21700 रुपये से 69100 रुपये प्रति महीने तक दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें अन्य प्रकार के भत्ते भी दिए जाएंगे. 

ऐसे करें आवेदन

-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाएं.

- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें. 

- फिर मांगे गए सभी जानकारियों को डॉक्यूमेंट के हिसाब से भरें.

- उसके बाद डॉक्यूमेंट्स और फोटो सही साइड में अपलोड करें.

- आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करें. 

- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर से निकाल लें.