IB ACIO Recruitment 2025: IB ने ग्रेड-II के पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी
IB ACIO Recruitment 2025 : अगर आपका भी सपना है कि किसी सरकारी विभाग में नौकरी करके देश की सेवा करें, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट है. हाल ही में गृह मंत्रालय ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अपना आवेदन दे सकते है. सभी उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
IB में कुल 3,717 पदों पर बहाली की जाएगी. सभी इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते है.
योग्यता और आयु सीमा
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (10 अगस्त 2025 तक).
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी—SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट मिलेगी. पूर्व सैनिक, विभागीय कर्मचारी आदि को भी सरकारी नियमों के अनुरूप अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें लेवल-7 (7वें वेतन आयोग) के अनुसार वेतन मिलेगा, जो 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह के बीच होगा. इसके अलावा HRA, DA, TA और विशेष सुरक्षा भत्ता जैसे अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया
टियर-I (100 अंक) – एक वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा, जिसमें जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एबिलिटी, लॉजिकल एनालिसिस, अंग्रेजी और जनरल स्टडीज शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि 1 घंटे होगी और गलत उत्तर पर 0.25 नकारात्मक अंक काटे जाएंगे.
टियर-II (50 अंक) – एक वर्णनात्मक परीक्षा, जिसमें निबंध लेखन और अंग्रेजी में समझ (Comprehension) शामिल होगा.
इंटरव्यू (100 अंक) – इसमें उम्मीदवार के व्यक्तित्व, प्रस्तुति और खुफिया सेवाओं के प्रति उपयुक्तता का मूल्यांकन किया जाएगा.