IAS Success Story: इंटरव्यू के इस सवाल ने बदल दी इस शख्स की किस्मत, फिर UPSC में किया टॉप
IAS Javed Hussain Story : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC ) की परीक्षा देश में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते है, लेकिन बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS अधिकारी बनते है.
इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात की कड़ी मेहनत लगती है. आज हगम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने एक सवाल का उत्तर देकर अपनी किस्मत बदल दी. हम बात कर रहे है IAS मो. जावेद हुसैन (IAS Javed Hussain) की.
जावेद हुसैन झारखंड के कोडरमा जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता वन विभाग में हेड क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं, जबकि उनकी मां एक गृहणी हैं.
जावेद ओर तीन भाई और एक बहन हैं, उनका बड़ा भाई आबिद हुसैन बीएसएनएल(BSNL) में इंजीनियर है और छोटा भाई माजिद और बहन गुलनाज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.
जावेद के परिवार ने कई आर्थिक परेशानियों का सामना किया. जावेद के लिए 5 फरवरी 2019 का दिन बेहद ही अहम था. इस दिन जावेद का UPSC में इंटरव्यू था.
जावेद ने 4 बार UPSC की परीक्षा दी, लेकिन वे असफल रहे. उसके बाद जावेद ने अपने पांचवे प्रयास में इस मुकाम को हासिल किया. UPSC के इंटरव्यू में जावेद से भारतीय रेलवे और इंटरनेशनल अफेयर्स से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे.
जावेद से एक सवाल पूछा गया कि, अगर कोई रेल पटरी से उतर जाए तो आप अफसर के रूप में क्या करेंगे? इसका जवाब बड़ी आसानी और सरल तरीके से दिया. उसके बाद इंटरव्यू के आखिरी में चेयरमैन के द्वारा "आप किसी रिमोट ट्राइबल गांव में बिजली कैसे पहुंचाएंगे?" सवाल पूछा गया.
इस सवाल ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया, लेकिन उन्होंने ठोस और व्यावहारिक उत्तर दिया. जावेद ने जवाब दिया- पहला कदम होगा सोलर लाइटिंग.
फिर स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट्स का विकल्प तलाशेंगे और अंततः दीर्घकालिक समाधान के लिए पीएम विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली पहुंचाई जाएगी. जावेद हुसैन ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है.
इसलिए उन्हें जबाव देना आसान लगा. उनकी इस विषय पर पकड़ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन गई. इंटरव्यू के आखिरी में चेयरमैन ने उनसे एक सवाल पूछा.
इस सवाल का जवाब उन्होंने बड़े प्रभावी तरीके से दिया. इसके बाद इनकी किस्मत बदल गई. 2019 बैच के झारखंड कैडर मिला. फिलहाल जावेद पलामू जिले में उप विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं.