IAS Success Story: IPS की ट्रेनिंग के दौरान दोबार UPSC में हासिल की 115वीं रैंक, युवाओं के लिए बने इंस्पिरेशन
IAS Ritwik Verma Success Story : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास करना बहुत कठिन है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते है. लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IPS, IAS अधिकारी बनते है.
आज हम आपको एक ऐसा अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने 2 बार UPSC परीक्षा में टॉप किया. हम बात कर रहे है आईएएस ऋत्विक वर्मा(IAS Ritwik Verma) की.
ऋत्विक वर्मा झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं. ऋत्विक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमशेदपुर शहर से पूरी की. इंटरमीडिएट की डिग्री हासिल करने के बाद ऋत्विक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की.
ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद ऋत्विक ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी. ऋत्विक ने साल 2023 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर 520वां रैंक हासिल किया. इसमें ऋत्विक चयन IPS के पद पर हुआ.
लेकिन ऋत्विक IAS अधिकारी बनना चाहते थे. IAS बनने के लिए ऋत्विक दोबारा UPSC की परीक्षा दी. IPS की ट्रेनिंग के दौरान ऋत्विक का चयन IAS अधिकारी के लिए हो गया. ऋत्विक ने UPSC CSE 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 115वीं हासिल की.