HSSC ने युवाओं को कागजात तैयार करने को कहा, इस दिन ग्रुप डी की CET की तैयारी
ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी (सीईटी) को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने मंगलवार को युवाओं का आह्वान किया कि वे सीईटी के लिए पंजीकरण कराने से ठीक पहले कागजात तैयार करवा लें। इससे रजिस्ट्रेशन में परेशानी नहीं होगी। आयोग ने कहा कि सभी अपना पंजीकरण खुद करें।
किसी अन्य से फार्म न भरवाएं। सीईटी के आवेदन के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह किसी भी समय खोला जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि ग्रुप-डी का सीईटी अगस्त के आखिरी सप्ताह में हो सकता है। इस बार पंजीकरण कराने वालों का आंकड़ा 15 से 18 लाख के बीच हो सकता है। ऐसे में परीक्षा 3 दिन के 6 सत्र में होने की संभावना है। वहीं, ग्रुप-डी की परीक्षा भी सभी 22 जिलों में आयोजित की जा सकती है। बता दें कि सरकार की ओर से सभी विभागों, बोडों और निगमों से ग्रुप-डी के खाली पदों का ब्योरा मांगा गया था।