Movie prime
Haryana news : रिसर्च बढ़ाने को एचएसआरएफ योजना लॉन्च, ₹20 करोड़ का बजट निर्धारित
 

प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हरियाणा स्टेट रिसर्च फंड (एचएसआरएफ) योजना की अधिकारिक घोषणा कर दी है। इसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी और शिक्षक भाग ले सकेंगे। स्कीम की गाइडलाइन भी जारी कर दी है। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए 20 करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया है। रिसर्च से एक ओर शिक्षा का स्तर सुधरेगा, वहीं दूसरी ओर रिसर्च करने पर प्रोत्साहन भी मिल सकेगा।

इसके तहत प्रदेश के 185 राजकीय कॉलेज, करीब 200 एडिड और प्राइवेट कॉलेज समेत 10 स्टेट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी-शिक्षक लाभांवित होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी द्वारा सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति और सभी राजकीय, एडिड, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के प्रिंसिपल को भी पत्र जारी कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि उच्च क्वालिटी, लोकेलिटी रेलेवेंट समेत विभिन्न मुद्दों पर रिसर्च की जाए। इससे विभिन्न समस्याओं के समाधान, प्रायोगिक और स्थानीय समस्याओं को चिन्हित करने में मदद मिलेगी।

छात्र को एक प्रोजेक्ट के लिए ₹5 लाख तक मिलेगी ग्रांट

योजना के तहत विद्यार्थियों को 50 लाख रुपए तक की ग्रांट मिल सकेगी। एक प्रोजेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक की ग्रांट को मंजूरी मिलेगी। इसके लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए योग्यता भी निर्धारित की गई है। शिक्षकों के लिए रिसर्च ग्रांट 17 करोड़ रुपए निर्धारित हुई है। विद्यार्थियों के लिए रिसर्च ग्रांट 2 करोड़ रुपए निर्धारित हुई है और प्रशासनिक खर्चे एवं मॉनीटरिंग के लिए एक करोड़ रुपए का बजट निर्धारित हुआ है।

इन क्षेत्रों में हो सकेगी रिसर्च

कृषि और ग्रामीण विकास •

इंडस्ट्रियल इनोवेशन एंड

इंटरप्रेनरशिप इमरजिंग एरियाज इन साइंस एंड टेक्नोलोजी • आयुष, योगा एंड प्रीवेंटिव हेल्थ स्किल डेवलपमेंट एंड एम्प्लेयबिलिटी डिजिटल एजुकेशन एंड एजुकेशन टेक • क्लाइमेट चेंज, ससटेंनबिलिटी एंड वाटर मेनेजमेंट इनक्लुसिव एंड वेल्यू बेस्ड एजुकेशन - अन्य टॉपिक एरिया