CET : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्र वेरिफिकेशन के लिए लिखा पत्र , पुलिस सत्यापन के लिए दिशा निर्देश
Haryana Staff Selection Commission: CET को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें मांग की है कि सीईटी को लेकर जो 2300 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं, उन सेंटरों की पुलिस वेरिफिकेशन कराई जाए, ताकि परीक्षा से पहले पता चल सके कि किस परीक्षा केंद्र में परीक्षा ली जा सकती है व किसमें नहीं। मुख्य सचिव द्वारा अब वेरिफिकेशन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
Haryana Staff Selection Commission
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसे अब सरकार को दिखाया जाएगा, सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जाएगा। विज्ञापन जारी करने को लेकर जो पोर्टल तैयार किया गया है, उसका अंतिम परीक्षण पहले ही हो चुका है। इस बार ग्रुप सी के लिए होने वाले सीईटी को लेकर करीब 17 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं, ग्रुप डी को मिलाकर यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच सकता है।
Haryana Staff Selection Commission
आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। उनकी मुख्य सचिव के साथ भी बैठक हुई है। ग्रुप सी व ग्रुप डी का सीईटी एक सप्ताह के अंतराल में होने की संभावना है। अभी आयोग ने परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। जब सेंटरों की रिपोर्ट आ जाएगी, तब इनमें से कुछ सेंटर कट भी सकते हैं। कुछ नए भी जुड़ सकते हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार सीईटी को लेकर सरकार के स्तर पर गहन मंथन पर यह तय हुआ है कि अबकी बार न केवल हरियाणा, बल्कि चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए सेंटरों की संख्या तय की जाएगी। चंडीगढ़ के स्कूलों व कॉलेजों में सेंटर बनाए जा सकते हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जिस एजेंसी से परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, उसके अधिकारियों के साथ कई बार बातचीत हो चुकी है। पोर्टल भी तैयार है, अब सरकार की ओर से इजाजत मिलते ही पोर्टल को खोल दिया जाएगा, जिसके बाद पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।