Movie prime

Haryana News: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, नायब सरकार ने बढ़ाई सामग्री लागत राशि 

हरियाणा में स्कूली बच्चों की हो गई मौज, नायब सरकार ने बढ़ाई सामग्री लागत राशि 
 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों के लिए दोपहर के भोजन हेतु लागत सामग्री की राशि बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार की फैसले से राज्य में लाखों बच्चों को लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इस फैसले से संबंधित लेटर जारी कर सभी स्कूलों को इसकी सूचना दे दी है। 

HARYANA SCHOOL NOTIS

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा प्रदेश के सार्वजनिक स्कूलों में बाल वाटिका से लेकर प्राथमिक कक्षा व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में लाखों बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग के इस फैसले से बच्चों को अब पहले से अच्छा भोजन मिलेगा।

1 मई 2025 से पूरे हरियाणा प्रदेश में लागू होंगे नियम

हरियाणा प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा आज लेटर जारी कर प्रदेश के सभी बल वाटिका संस्थाओं और प्राथमिकता के स्कूली बच्चों के साथ उच्च प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर के भोजन हेतु सामग्री लागत की राशि बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश 1 मई 2025 से प्रभावी होंगे। 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया है कि भारत सरकार के अनुमोदन से सामग्री लागत (पहले ज्ञात खाना पकाने की लागत) 1 मई, 2025 से बढ़ा दी गई है। अब बाल वाटिका और प्राथमिक कक्षा के छात्र के लिए सामग्री लागत 6.78 रुपये प्रति बच्चा प्रति दिन और उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्र के लिए 10.17 रुपये प्रति बच्चा प्रति दिन है।