Haryana board result: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के रिजल्ट शेड्यूल जारी किया, देखें किस तारीख को आएगा रिजल्ट
Haryana board result:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम 12 मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 15 मई को जारी किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड तैयारियों में जुट गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परिणाम के लिए संभावित तारीखों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू की थी और 29 मार्च तक ली गई थी। प्रदेशभर में इसके लिए 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में प्रदेश के 5 लाख 22 हजार 529 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी। 10वीं कक्षा के 2 लाख 93 हजार 746 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसी प्रकार 12वीं कक्षा की परीक्षा में 2 लाख 23 हजार 713 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं बोर्ड ने 22 जिलों में मार्किंग का काम करवाया था। प्रदेश में 10वीं कक्षा के लिए 78 और 12वीं कक्षा के लिए 48 मार्किंग सेंटर बनाए थे। 10वीं कक्षा के लिए 7030 अध्यापक और 12वीं कक्षा के लिए 4812 प्रिसिंपल मार्किंग कार्य में लगे हुए थे। बोर्ड के निर्देश के अनुसार प्रतिदिन केवल एक परीक्षक द्वारा 30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाती थी।
45 दिन के अंदर परिणाम का था वादा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम जारी करने का वादा किया था। इसी वायदे के अनुसार परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। फिलहाल 12 व 15 मई संभावित तारीखें हैं। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई तो इन्हीं तारीखों में परिणाम घोषित किया जाएगा।