Movie prime

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) का 12वीं कक्षा का रिजल्ट  जारी 

Haryana Board of School Education (HBSE) has declared the class 12th result
 

आप तीन तरीकों से देख सकते हैं हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट

नंबर एक स्कूल में जाकर।


नंबर दो बोर्ड की वेबसाइट www.bses.org.in पर जाकर।


किसी साइबर कैफे में जाकर।


रिजल्ट देखने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता


रोल नंबर ,माता का नाम और आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी

इस बार परिणाम 85.66% रहा। कुल 1,93,828 बच्चों ने परीक्षा दी, जिनमें से 1,66,031 बच्चे पास हुए। 7,900 बच्चे परीक्षा में नहीं आए। परीक्षा में 97,561 लड़कियां बैठीं, जिनमें से 87,227 पास हुईं। लड़कियों का पास प्रतिशत 89.41% रहा।

वहीं 96,267 लड़के परीक्षा में बैठे, जिनमें से 78,804 पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 81.86% रहा। इस तरह लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.55% ज्यादा रहा। सभी जिलों में जींद जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, जबकि नूंह जिले का रिजल्ट सबसे कम रहा।

HBSE RESULT,NOTIS

कैथल के सियोण माजरा के सरकारी स्कूल के छात्र अर्पण दीप सिंह ने 497 नंबर लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सोनीपत के मनौली गांव की रचना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा करीना और जींद के नरवाना की एसडी कन्या स्कूल की छात्रा यशिका रहीं, दोनों ने 495 नंबर प्राप्त किए। जींद के डीएन मॉडल स्कूल की छात्रा सरोज 494 नंबर लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।

HBSE RESULT NOTIS 2

चौथे स्थान पर 4 विद्यार्थी रहे, जिन्होंने 493 अंक प्राप्त किए। इनमें भिवानी के तोशाम के पीएस नवयुग स्कूल के नमन वर्मा, रेवाड़ी के भाखली स्थित एसकेजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रजत, चरखी दादरी के वैश्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी और भिवानी के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अफसाना शामिल हैं।